पानी की क़िल्लत
(चित्र को बड़ा करके देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें)
यह चित्र गर्मी के मौसम का है, जब फोटोग्राफर के शहर लखनऊ में पानी की क़िल्लत थी। कई क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा था। पानी के लिए हर-ओर हाहाकार था। जहाँ एक तरफ शहर पानी की किल्लत का सामना कर रहा था, वही दूसरी ओर लाखों लीटर पानी इस तरह से बह रहा था।
फोटोग्राफर- अनुज अवस्थी।