Friday, April 17, 2009

Divija


आज सुबह की मेरी शुरुआत इस तस्वीर से हुई. मैं ऑफिस जाने के लिए तयार हो रहा था और इधर मेरी दो साल की बेटी को शरारतें सूझ रही थी.
आप समझ सकते हैं की ऐसे में न आप नाराज़ ही हो सकते हैं और न ही उनके साथ खेल सकते हैं. बस उसकी इन्ही शरारतों के बीच मैंने अपना कैमरा निकाला और कुछ तस्वीरें खींचने की कोशिश की, पर यकीन मानिये इन छोटे नवाबों की तस्वीरें लेना भी कहाँ आसान हैं. बस किसी तरह दो एक तस्वीरें लेकर निकला ऑफिस को, कैमरा साथ ही ले आया था और उसी से ये तस्वीर अपलोड कर रहा हूँ.

ये है मेरी दो साल की नन्ही शैतान, मेरी बेटी "दिविजा"

तस्वीर को बड़ा कर के देखने के लिए कृपया इस पर क्लिक करें.


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

14 पाठकों का कहना है :

Sajeev का कहना है कि -

great great great she is beautiful and her smile is just like urs :) made my day

Manuj Mehta का कहना है कि -

Shukria Sajeev ji
I am glad you liked . thanks for such supportive remarks.

thanks and regards

Manuj Mehta

सुशील छौक्कर का कहना है कि -

प्यारी बिटिया को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ।

संजय तिवारी का कहना है कि -

प्यारी बिटिया को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद

Manuj Mehta का कहना है कि -

Sushil ji aur Sanjay ji, aapka tahe dil se shukriya.
aapka aashirwad sadaiv bana rahe.
shukriya

Manuj

विजय वडनेरे का कहना है कि -

बहुत मासूम खुबसुरती, पर शरारत से भरपूर आँखें!
बहुत कुछ कहती आँखें।

rachana का कहना है कि -

मनुज जी
बेटियाँ बहुत मोहनी होती है .आप की बेटी तो कुछ ज्यादा है .भगवान इस को सभी खुशियाँ दे .आप ने सही कहा इन की फोटो लेना बहुत मुश्किल है .मै तो अपने बेटे की कभी सीधी तस्वीर लेही नहीं पाती
सादर
रचना

manu का कहना है कि -

सच में आपकी ही तरह मुस्का रही है इसमें तो,,,,
जाने क्या क्या पापड बेलने पड़े होंगे आपको इस पोज के लिए ,,?
सोच कर ही हंसी आ रही है मुझे तो....

Divya Narmada का कहना है कि -

अधर मुस्कुराते
नयन बोलते हैं.
खुशी के खजाने को
खुद खोलते हैं.
मनुज को नचाती
मनुज की ही बिटिया.
लिए कैमरे को
वे चुप डोलते हैं.
मनुजा कहाँ हो?
सम्हालो इसे अब,
बुलाने के पहले
वे स्वर तोलते हैं.
'सलिल' जिन्दगी की
करें बन्दगी मिल.
ये बच्चे फिजा में
अमिय घोलते हैं..

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

एक चुलबुली से नटखट सी
नन्ही सी प्यारी प्यारी सी
आखों से शरारत छ्लकाती
सुन्दर सी राजकुमारी सी...

नन्हें नाजुक क्या नर्म हाथ
फूलों की तो फिर क्या बिसात
क्या होगी यूँ कोई अप्सरा
तुम भी देखो एक बार जरा
छोटे से पैरों पर चलती
पायल की छम छम छम करती
यूँ लगे हवा के झोंको से
हिलती फूलों की डाली सी..

एक चुलबुली सी.......

सच में बच्चों में ही रब है
बच्चों में खुदा है केशव है
मुस्कान से पीडा हर लेते
सबकी आखों से खबर लेते
इनके मुस्काते जग हँसता
वाकई बच्चों में रब बसता
तारीफ मनुज जी की इसमें
ले ली तस्वीर प्यारी सी
एक चुलबुली सी.......

neelam का कहना है कि -

manuj ji ,

bahut pahle hi dekh chuke the hum is nigehvaan ko ,god has given u a wonderful gift as a daughter ,usse pal pal bade hote dekhna kitna sukhad ahsaas hota hai ,aapko bhi mahsoos ho hi raha hoga ,bus khuda aapki beti ki in muskuraahton ko aur mithaas deta rahe .

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

मनुज जी,
आपकी कोहरे के आवरण में लिपटी हुई तस्वीर की सुन्दरता तो आपकी फोटोग्राफी का कमाल दिखा चुकी है, लेकिन आपके पास इतना सुंदर खजाना है बिटिया दिविजा के रूप में देखकर बड़ा हर्ष हुआ. इतना मासूम चेहरा और चुलबुली सी मुस्कान! फोटो हमको दिखने का बहुत शुक्रिया.

कितनी प्यारी शरारत भरी यह आँखें हैं
किरणों सी चेहरे पर बिखरी है मुस्कान
अपने इशारों पर नचाती होगी आपको
लटें बिखराए यह नन्ही गुडिया शैतान.

Unknown का कहना है कि -

longchamp bags
canada goose
ysl outlet
kd 9 shoes
celine outlet
ugg australia
air jordan uk
true religion
ray ban sunglasses
coach factory outlet
2016105caiyan

pg slot का कहना है कि -

รีวิว pg slot เว็บไซต์พนัน เกมสล็อต ออนไลน์ ที่มีเกมสล็อตให้นักเสี่ยงดวงได้เลือกเล่นเยอะๆเรียกว่าเป็นอีกหนึ่งแหล่งรวมเกม สล็อต ออนไลน์ ที่นักเสี่ยงโชคสล็อต จำเป็นต้องไม่พลาดเด็ดขาด

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)